- मध्यस्थ के माध्यम से दिल्ली से यहां परीक्षा देने आया था

थाना हरीपर्वत में मुन्ना भाई के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आगरा। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में रविवार को एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। उसने पूछताछ में बताया कि परीक्षा देने के बदले उसे 50 हजार रुपये मिलने थे। पकड़े गए युवक के खिलाफ हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

फोटो मिलान से पकड़ा गया

आरबीएस इंटर कॉलेज में परीक्षा शुरू होने से पहले कक्ष निरीक्षक प्रवेश पत्र चेक कर रहे थे। तभी फोटो मिलान के दौरान उन्हें एक अभ्यर्थी पर संदेह हुआ। उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। कक्ष निरीक्षक ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम बनवारी मीणा निवासी अलवर, राजस्थान बताया। वह एमएससी करने के बाद दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। एक मध्यस्थ के माध्यम से उसकी बाह निवासी सुखवीर की जगह परीक्षा देने की बात हुई। सौदा पचास हजार रुपये में तय हुआ था। इनमें से 20 हजार रुपये परीक्षा देते ही मिल जाते। पूछताछ के बाद पुलिस उसे थाने ले गई। इंस्पेक्टर हरीपर्वत महेश चंद्र गौतम के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive