-सुभाषनगर में महिला ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने का लगाया आरोप

-इज्जतनगर में महिला ने हत्या के प्रयास और बच्चा छीनने का आरोप लगाया

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: दहेज की खातिर एक महिला की तांत्रिक ममिया ससुर ने हत्या की कोशिश की। महिला को इलाज के बहाने लेकर जा रहे थे लेकिन महिला ने खुद को घर में बंद कर लिया। वहीं इज्जतनगर में महिला की दहेज के खातिर गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई और उसके बच्चे को छीन लिया गया। दहेज की खातिर महिलाओं को प्रताडि़त करने के 4 मामले संडे को अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं।

1-------------

तालाब के पास खींचकर ले जाने की कोशिश

गंगानगर कॉलोनी की रहने वाली पूजा का आरोप है कि उसकी शादी दो वर्ष पहले करसारी आंवला निवासी महेश से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा। बेटी होने पर उसे और ज्यादा प्रताडि़त किया गया। यही नहीं सास ने कहा कि उसके भाई तांत्रिक हैं। वह उनसे इलाज करा ले तो बेटा हो जाएगा। महिला का कहना है कि 6 सितंबर 2018 को उसे जबरन तालाब के किनारे इलाज के बहाने ले जा रहे थे। वह उसकी हत्या कर देते लेकिन उसने खुद को घर में बंद कर लिया। यही नहीं बाद में मायके से भी उसके जबरन अपहरण की कोशिश की गई। पूजा ने पति समेत ससुराल के 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है।

2------------------

जंगल में ले जाकर दबाया गला

इज्जतनगर के म्यूड़ी रानी मेवा कुंवर गांव निवासी फूलबानो की शादी मार्च 2015 में फरीदपुर के गौटिया फरीदपुर निवासी मुबारक अली से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में कार व नकदी मांगने का दबाव बनाने लगे। 25 अक्टूबर को पति ने उसे पीटा और अपने साथ मायके छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर चल दिए। जिसके बाद वह इज्जतनगर के भगवानपुर धीमरी गांव के जंगल में बाइक लेकर गया। जहां उसकी पिटाई की और गला दबाकर हत्या की कोशिश की। जब उसने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की तो पति डेढ़ साल के बेटे को लेकर फरार हो गया।

3---------------------

अमेरिका में भी किया प्रताडि़त

इज्जतनगर में शादी के 10 साल बाद भी महिला को दहेज के खातिर प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। प्रेमनगर निवासी महिला ने बताया कि जून 2017 में उसकी शादी इज्जतनगर स्टेडियम रोड कॉलोनी निवासी अच्छी कंपनी में जॉब करने वाले युवक से हुई। शादी में उसके पिता ने कार व नकदी समेत पूरा सामान दिया लेकिन ससुराल जाते ही ताने मिलने लगे। आरोप है कि पति उसे अमेरिका भी ले गया, लेकिन वहां भी प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उसके दो बेटियां हुई तो उसे और प्रताडि़त किया जाने लगा। यही नहीं फॉच्र्यूनर कार न मिलने पर पति ने संबंध बनाने से ही इनकार कर दिया और मार्च 2018 में उसे पीटकर बेटियों के साथ घर से निकाल दिया।

4------------------

रेलवे कर्मचारी पर भी आरोप

वहीं सुभाषनगर में नीलम श्रीवास्तव ने पति पर दहेज में 10 लाख की डिमांड करने का आरोप लगाया है। करगैना निवासी नीलम की शादी वर्ष 2016 में शिवराज से हुई थी। नीलम का आरोप है कि शादी के बाद से उसे ताने दिए गए कि उसके घरवालों ने सोने की ज्वेलरी नहीं दी है। पति के रेलवे में नौकरी होने पर अच्छी शादी होने का ताना दिया। उसे 19 अक्टूबर 2018 को पीटकर घर से निकाल दिया। विरोध करने पर उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई।

Posted By: Inextlive