-रंजिश, पैसा, जमीन और प्यार जैसे नहीं थे कोई ठोस कारण

-इस वर्ष बरेली में अब तक 90 से अधिक हो चुके हैं मर्डर

  -रंजिश, पैसा, जमीन और प्यार जैसे नहीं थे कोई ठोस कारण

-इस वर्ष बरेली में अब तक 90 से अधिक हो चुके हैं मर्डर

BAREILLY: हत्या के मेन कारण जर, जोरू और जमीन होते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है। अब लोग किसी की भी हत्या मामूली बात पर कर दे रहे हैं। कोई शराब के नशे में अपनों का कत्ल कर दे रहा है तो कोई झगड़े के दौरान आवेश में किसी की भी जान ले लेता है। पुलिस रिकॉर्ड कुछ यही हकीकत बयां कर रहे हैं। बरेली में इस वर्ष 90 हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें 80 हत्याओं के कारण अन्य ही रहे हैं। संडे रात कैंट के हिंडौलिया भोलापुर में भी मामूली झगड़े में शराब के नशे में ब् महीने की बच्ची की हत्या कर दी गई.

आर्थिक लाभ के लिए फ् सिर्फ कत्ल

हत्या के मामलों में पुलिस भ् प्वाइंट पर रिकॉर्ड तैयार करती है। जिसमें आर्थिक लाभ के लिए, रंजिश यानी शत्रुता के लिए, प्रेम संबंध के लिए और जमीन के लिए कत्ल माने जाते हैं। इसके अलावा बाकी कत्ल के मामलों को अन्य कैटेगरी में रखा जाता है। क् जनवरी से फ्0 नवंबर तक सिर्फ फ् कत्ल लाभ के लिए किए गए। इसके अलावा ख् कत्ल प्रेम संबंध में किए गए। जमीन और रंजिशन में सिर्फ क्-क् ही कत्ल किया गया।

यह रहीं हत्याओं की अलग वजहें

-कैंट के हिंडौलिया में ब् महीने के बच्ची की शराब के नशे में पड़ोसी ने हत्या कर दी

-सैटेलाइट के पास रिटायर्ड फौजी हरीशचंद्र की हत्या शराब पीने के दौरान कर दी गई

-कैंट के भोलापुर हिंडौलिया में शाहरुख की हत्या भैंस चोरी के शक में की गई

-कैंट के सदर मार्केट में छेड़छाड़ का विरोध करने पर फौजी की गोली मारकर हत्या

-बारदारी में 8 अगस्त को 7 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई

-आंवला में म्0 वर्षीय छोटेलाल की हत्या बड़े भाई ने मामूली झगड़े में कर दी

-बहेड़ी में मुर्शरफ अली की हत्या उसके परिजनों ने इसलिए की क्योंकि वह मानसिक विक्षिप्त था

-बहेड़ी में 70 वर्षीय मां की हत्या बेटे ने शराब के नशे में जमीन बेचने न देने पर कर दी

-भुता में क्ख् अक्टूबर को प्रेमपाल की हत्या बाल काटने के क्0 रुपए कम देने पर कर दी गई

-भुता के पृथ्वीपुर में म्ख् वर्षीय त्रिलोकी की हत्या मृतक आश्रित की नौकरी के लिए कर दी गई

-सीबीगंज के खान गौटिया में शरीफ अहमद की हत्या क्रिकेट मैच के झगड़े के दौरान हुई

-फरीदपुर के नगरिया विक्रम में म् वर्षीय शिवम की हत्या चाचा ने दूसरों को फंसाने के लिए की

 

-90 मर्डर इस वर्ष हुए

-80 मर्डर के अलग-अलग कारण

-फ् मर्डर आर्थिक लाभ के लिए

-ख् मर्डर प्रेम संबंध में हुए

-क् मर्डर जमीन विवाद में

-क् मर्डर रंजिश में किया गया

 

---------------------------

बच्ची का हत्यारोपी गिरफ्तार

कैंट के भोलापुर हिंडोलिया में ब् महीने की बच्ची मोहिनी की हत्या के आरोपी उमेश को पुलिस ने मंडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उमेश ने संडे रात शराब के नशे में झगड़े के दौरान मोहिनी को उसकी मां रामसखी की गोद से छीनकर फेंक दिया था। रामसखी बेटी को हॉस्पिटल में लेकर पहुंची थी लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रामसखी अपने मायके आयी हुई थी। यहां पर उसका उमेश की पत्‌नी रामवती से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पुलिस ने उमेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

Posted By: Inextlive