-अरैल मोड़ स्थित आरा मशीन की बाउंड्री में मिला शव

PRAYAGARJ: नैनी के अरैल मोड़ स्थित आरा मशीन की बाउंड्री में रविवार सुबह मोहम्मद (42) का शव देख लोग सन्नाटे में आ गए। उसके सिर व चेहरे पर चोट के गंभीर घाव थे। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उसके मौत का कारण एक्सीडेंट मान रही है, जबकि लोगों को शक है कि उसकी हत्या की गई है। पोस्टमार्टम में सारे जख्म किसी धारदार हथियार के बताए गए हैं। देर शाम तक पुलिस परिजनों के तहरीर व पोस्टमार्टम रिपेार्ट का इंतजार करती रही।

पुलिस को तहरीर का इंतजार

पुराफतेह मोहम्मद निवासी मो। ईशा के पांच बेटों में मोहम्मद तीसरे नंबर पर था। वह नैनी में फर्नीचर का व्यापार किया करता था। बताते हैं कि करीब सात साल पहले बीमारी की वजह से उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। शनिवार की देर शाम वह घर से टहलने निकला था। देर रात तक उसके नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह करीब नौ बजे अरैल मोड़ स्थित आरा मशीन की बाउंड्री के अंदर शव मिलने की खबर परिजनों तक पहुंची। सभी भागकर वहां पहुंचे तो मोहम्मद का शव देख चीख पड़े। उसके सिर और चेहरे पर चोट के गंभीर घाव थे। दाहिने हाथ के कंधे पर भी हल्की चोट थी। यह आरा मशीन नैनी के ही महेवापूरब पट्टी निवसी अब्दुल अजीज की बताई गई। अब्दुल की सूचना पर पहुंची पुलिस एक्सीडेंट में मोहम्मद के मौत की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक सभी उसके क्रियाकर्म में लगे हुए थे। पुलिस को तहरीर नहीं मिल सकी थी, हालांकि पुलिस ने आरा मशीन में तैनात गार्ड को हिरासत में ले लिया है।

वर्जन

पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने के बाद उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, ऐसा लग रहा है कि उसकी मौत का कारण एक्सीडेंट है।

-विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नैनी

-------

थम नहीं रहा है सिलसिला

प्रयागराज में पिछले बीस दिनों में अपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है। पिछले 20 दिनों की बात करें तो करीब एक दर्जन आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं।

01 जुलाई

धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा मंडी के अंदर 10 वर्षीय बच्चे दिलकश पुत्र जियाउल्लाह की हत्या।

02 जुलाई

नैनी के चाका में फौजी कन्हैया लाल को गोली मारी गई।

05 जुलाई

जयंतीपुर पार्षद शिवकुमार भारतीय पर धूमनगंज के गढ़वा में बम और गोली से हमला।

07 जुलाई

घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज हवाई पट्टी के पास पियूष शुक्ला नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई।

08 जुलाई

नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज चौकी अंतर्गत बानपुर गांव में चक्की पांडेय नाम के युवक को गोली मारी।

11 जुलाई

खीरी थानाक्षेत्र में व्यक्ति के हाथ में मारी गई गोली।

14 जुलाई

जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के पार्वती हॉस्पिटल समीप एक युवक का मिला शव।

16 जुलाई

दारागंज क्षेत्र के परेड ग्राउंड के समीप नैनी निवासी आशीष राय को मारी गई गोली।

19 जुलाई

धूमनगंज थानाक्षेत्र के सूबेदारगंज रेलवे कॉलोनी में रेलवे सफाई कर्मी प्रकाश की गोली मारकर हत्या।

19 जुलाई

मऊआइमा थानाक्षेत्र में इलाहाबाद बैंक मैनेजर अनिल कुमार दोहरे की गोली मारकर की गई थी हत्या।

20 जुलाई

शिवकुटी थानाक्षेत्र में आरिफ नाम के युवक को सीने में मारी गई गोली।

Posted By: Inextlive