- खेत में घेरकर मनबढ़ों ने किया था हमला

- पुलिस -अस्पताल के चक्कर में हो गया बेजान

GORAKHPUR: भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल भिखारी सुधि नहीं ली। उसकी जान चली गई तो गोला पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने मर्डर के तीन आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।

खेत में मनबढ़ों ने किया था हमला

गोला एरिया के पड़ौली निवासी किसान भिखारी का पट्टीदार नीलेश से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हुई थी। फ्राइडे इवनिंग भी दोनों पक्ष भिड़ गए। पब्लिक ने किसी तरह से मामला शांत कराया। सैटर्डे मार्निग भिखारी खेत में गया। तभी मनबढ़ों ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना देने पर पुलिस ने लापरवाही की।

पत्‍‌नी ने दर्ज कराया पट्टीदारों पर मुकदमा

मारपीट की सूचना देने पर पुलिस काफी देर से पहुंची। ठेले पर लादकर उसको पीएचसी ले जाया गया। वहां काफी देर तक उसका उपचार नहीं हो सका। बाद में डॉक्टर ने उसको गोरखपुर रेफर कर दिया। ड्यूटी को लेकर सिपाही घूमाते रहे। उपचार के अभाव में भिखारी की मौत हो गई। भिखारी की पत्‍‌नी सुनीता ने पट्टीदार डब्लू, बीहड़, महेश सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोई बवाल न हो इससे अलर्ट पुलिस ने तीन आरोपियों फौरन अरेस्ट कर लिया।

मारपीट में घायल भिखारी की मौत के तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

रामपाल सिंह, एसओ गोला

Posted By: Inextlive