- रास्ते को लेकर 15 साल से चल रहा था विवाद

- चाकू घोंप हुई थी शशिकांत की हत्या, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस

GORAKHPUR: रास्ते के पुराने विवाद में शशिकांत गौड़ के मर्डर के मेन आरोपी फिरोज अली को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया. पुलिस ने फरार बरकत अली, उसके बेटे अफरोज और मजहर अली की तलाश तेज कर दी है. फरार सभी नामजद आरोपियों की तलाश में उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की जा रही है. उधर गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. रास्ते का विवाद भी मंगलवार को सुलझा लिया गया था और अब उसे लेकर गांव में विवाद नहीं है.

बगीचे में घोंप दिया था चाकू

बड़हलगंज एरिया में सोमवार को शशिकांत गौड़ की बगीचे में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़े भाई जितेंद्र की तहरीर पर नामजद केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को मंगलवार को ही अरेस्ट कर लिया था. अन्य आरोपी अभी फरार हैं. इससे नाराज होकर मंगलवार को गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर घरवालों ने गांव वालों के साथ हाइवे जाम कर प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. उधर प्रशासन ने उस विवाद को भी सुलझा दिया है जो पिछले 15 साल से चल रहा था और शशिकांत की मौत की वजह बना.

वर्जन

मुख्य आरोपी को जेल भेजा गया है. अन्य की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.

चंद्रभान सिंह, इंस्पेक्टर

Posted By: Syed Saim Rauf