पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने माना है कि मसूद अजहर के नेतृत्व वाले जैश-ए-मोहम्मद ने खुफिया एजेंसियों के निर्देश पर उनके कार्यकाल में भारत में हमले किए थे। मुशर्रफ अभी दुबई में रहते हैं।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने माना है कि मसूद अजहर के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' ने खुफिया एजेंसियों के निर्देश पर उनके कार्यकाल में भारत में हमले किए थे। इस वक्त दुबई में रहने वाले 75 वर्षीय मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने जैश के खिलाफ कार्रवाई करके एक अच्छा काम किया है। बता दें कि जैश के आतंकी मुसर्रफ पर भी दो बार हमले कर चुके हैं। पाक के पूर्व सेना प्रमुख भी रह चुके मुसर्रफ ने कहा, 'सरकार का यह कदम अच्छा है। मैंने हमेशा कहा है कि JeM एक आतंकवादी संगठन है और उन्होंने मेरी हत्या करने की कोशिश में कई बार आत्मघाती हमले किये हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई बहुत पहले ही की जानी चाहिए थी। मैं खुश हूं।'खुफिया अधिकारियों के चलते नहीं हुई कार्रवाई
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने कार्यकाल में खुद जैश नेतृत्व और संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, तो पूर्व सैन्य शासक ने कहा, 'वह एक अलग दौर था। हमारे खुफिया व्यक्ति भारत में किये जाने वाले हमले में खुद शामिल थे। उन्ही के निर्देश पर यह काम होता था। यह उस समय साधारण सी बात थी और इसी के चलते जैश के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई और मैंने भी इन सब बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया।' बता दें कि जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकी

Posted By: Mukul Kumar