- संगीत नाटक अकादमी में 20 से 24 दिसंबर तक रेपर्टवा फेस्टिवल

- पहली बार होगा तीन दिन का कर्टेन रेजर

LUCKNOW : थिएटर, म्यूजिक और स्टैंडअप कॉमेडी का कॉकटेल रेपर्टवा फेस्टिवल सीजन नौ 20 से 25 दिसंबर तक संगीत नाटक अकादमी में होगा। पांच दिनों के फेस्टिवल में देशभर से करीब 150 कलाकार इसका हिस्सा बनेंगे। इनमें थिएटर, संगीत व स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया के चुनिंदा नाम शामिल हैं। रेपर्टवा के आयोजक भूपेश राय ने बताया कि रेपर्टवा में पहली बार फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा इस बार मीट द कॉस्ट में कॉस्ट सेशन में कॉमेडियन गौरव कपूर कलाकारों से बातचीत करेंगे।

पहली बार तीन दिन का कर्टेन रेजर

पहली बार रेपर्टवा फेस्टिवल सीजन 9 का तीन दिन का कर्टेन रेजर होगा। फैजाबाद रोड स्थित कैफे रेपर्टवा में 7 से 9 दिसंबर तक कॉमेडी, नाटक और म्यूजिकल बैंड की परफॉर्मेस होगी।

यह होगा शेड्यूल

- 7 दिसंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन प्रशस्ति सिंह का शो

- 8 दिसंबर को अंकुर और सिड की म्यूजिकल परफॉर्मेस

- 9 दिसंबर को झलकारी नाटक का मंचन

रेपर्टवा सीजन 9 का शेड्यूल

दोपहर 2.30 से शाम 8 बजे तक

20 दिसंबर - सौरभ शुक्ला के निर्देशन में जब खुली किताब का मंचन

21 दिसंबर - मोहित टकलाकर के निर्देशन में गजब कहानी का मंचन

22 दिसंबर - क्षितिज दाते के निर्देशन में आइटम नाटक का मंचन

23 दिसंबर - फैजी जलाली के निर्देशन में नाटक शिखंडी का मंचन

24 दिसंबर - यूकी एलियास के निर्देशन में हैलो फरमाइश का मंचन

म्यूजिक फेस्ट- 6.30 बजे से

20 दिसंबर- द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट

21 दिसंबर - आनंद भास्कर कलेक्टिव

22 दिसंबर - मैडबॉय एंड मिंक

23 दिसंबर - अलिफ

24 दिसंबर - डुअलिस्ट इन्क्वायरी

स्टैंडअप कॉमेडी-

शाम 5 बजे

20 दिसंबर- राहुल सुब्रह्मयम

21 दिसंबर- गौरव कपूर लाइव

22 दिसंबर- अभिजीत गांगुली

23 दिसंबर- प्रैक्टिस फीचरिंग माणिक माहना

24 दिसंबर- अनिरबन दासगुप्ता

मीट द कॉस्ट - दोपहर 12 से 1.30 बजे

20 से 24 दिसंबर- कॉमेडी फेस्ट एरिया, संगीत नाटक अकादमी में प्रशंसकों को मौका दिया जाएगा कि वह ऑन स्टेज कृतियों के पीछे की रचनात्मक प्रक्रिया को जानने मौका दिया जाएगा। कॉफी पीने और अनौपचारिक थिएटर, कलाकार, संगीतकार, राइटर से मिलने और उन्हें बात करके सीखने का मौका होगा।

Posted By: Inextlive