PRAYAGRAJ: पूर्व सीएमओ डॉ. पीके सिन्हा के संरक्षण और सत्यप्रकाश शर्मा के संयोजन से एनसीजेडसीसी में रविवार शाम फनकार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कार्यकम का आयोजन किया गया. इसमें महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित गीतों की प्रस्तुति की गई. इस कड़ी में सतेंद्र व पूजा ने हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली, डॉ. सिन्हा द्वारा छूकर मेरे मन को, डॉ. जीके शांगलू द्वारा कहीं दूर जब दिन ढल जाए, लता व अशोक माहेश्वरी द्वारा तेरा मेरा साथ रहे व मीत न मिला रे मन का गाकर दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी. इस मौके पर पूर्व आयुक्त डॉ. आरएस वर्मा, डॉ. जीएल गुप्ता, डॉ. आरकेएस चौहान, जस्टिस सुधीर नारायण आदि उपस्थित रहे.

बॉक्स

देश को लाखों नर्सो की आवश्यकता

अंतरराष्ट्रीय नर्सिग दिवस के अवसर पर रविवार को तमन्ना संस्थान परिसर में चार्ट व मॉडल प्रतियोगिता व नर्सेज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. मंगल सिंह ने कहा कि भारत में 25 से 30 लाख नर्सेज की आवश्यकता है. उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में नामित नर्सेज को सम्मानित भी किया. सम्मान पाने वालों में किरन जायसलाव, रानी मोल, पुष्पा सिंह, देवमती, शीरिन, जोसेफ, कुसुम श्रीवास्तव व वाईके सक्सेना आदि शामिल रहे. अपने स्वागत भाषण में संस्थान निदेशक डॉ. सुरेश द्विवेदी नर्सो को फ्लोरेंस नाइटिंगल के रास्ते पर चलने की सीख दी. मौके पर डॉ. नजमी रहमान, डॉ. अशोक शुक्ला, डॉ. एलडीपी सिंह आदि उपस्थित रहे.

Posted By: Vijay Pandey