-कमेला चौकी व हापुड़ अड्डे पर फ्रांस राष्ट्रपति का पुतला फूंका

-नारेबाजी करते हुए रोड पर लगाया जाम, पुलिस ने खदेड़ा

Meerut : फ्रांस में हमले की शिकार पत्रिका की ओर से कार्टून छापने के ऐलान के बाद मुस्लिमों में आक्रोश भड़क उठा है। जुमे की नमाज के बाद जाकिर कालोनी चमड़ा पैंठ होते हुए एक जुलूस हापुड़ अड्डे पहुंच गया। भीड़ ने सीओ के सामने ही फ्रांस के राष्ट्रपति व पत्रिका का पुतला फूंका और नारेबाजी की। इस दौरान लंबा जाम लग गया और रुट में बदलाव करना पड़ा।

फ्रांस में शार्ली एब्दो पत्रिका के दफ्तर पर आतंकी हमले के बाद पहली बार संस्करण निकाला गया है। पत्रिका की ओर से ओर मोहम्मद पैगम्बर के कार्टून छापने के ऐलान किया है। इसकी खबर फैलते ही मुस्लिम संप्रदाय में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद सैंकड़ों की संख्या में हाथों में फ्रांस के राष्ट्रपति व पत्रिका का पुतला लेकर एल ब्लॉक तिराहे पर जमा हो गए और हापुड़ रोड होते हुए पुराना कमेला चौकी पहुंच गए। चौकी पर सीओ कोतवाली रुपेश कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सीओ के सामने ही पुतले फूंक दिया। जानकारी पर लिसाड़ी गेट, कोतवाली व सिविल लाइन पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भीड़ को वहां से खदेड़ा। इसके बाद लोग वहां से हटने बाद हापुड़ अड्डे पर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया। जाम लगाते हुए फिर से पुतले फूंक डाले। उन्होंने हमला का समर्थन करते हुए आक्रोश जताया। इससे हापुड़ अड्डे पर जाम लग गया। पुलिस को यातायात बदलना पड़ा। लोगों को सड़क से हटाने के लिए कई थानों की पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।

Posted By: Inextlive