-पुलिस बोली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

PRAYAGRAJ: धूमनगंज एरिया स्थित मुंडेरा चुंगी कोटवा गांव के पास लालजी (45) का शुक्रवार को शव मिला. वह 12 तारीख की शाम को घर से निकला था. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी उसके परिजनों को दिया. मौके पर पहुंचे उसके बेटे बसंत लाल ने पीट-पीट कर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि पोस्टमार्टम में मौत की वजह हार्टअटैक पाई गई है.

12 जून को निकला था घर से

थाना क्षेत्र के भागलपुरवा पंचम लाल स्कूल के पास निवासी लालजी पुत्र रामदुलारे बालू उतारने व लादने का काम करता था. बताते हैं कि 12 जून की शाम वह घर से बालू निकला था. तब से वापस नहीं लौटा था. काफी खोजबीन के बावजूद जब पता नहीं चला तो उसने पुलिस को सूचना दी. शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे कोटवा गांव के पास रेलवे क्रासिंग के बगल गड्ढे में उसका शव देखा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खबर उसके बेटे को दी. मौके पर पहुंचे बसंत लाल ने उसकी पहचान पिता लालजी के रूप में की. लालजी के शरीर पर चोट के निशान थे. यह देख उसके बेटे ने पीट-पीट कर हत्या की आशंका जताई. इस पर पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूत्रों का दावा है कि पोस्टमार्टम में लालजी की मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया है. उधर धूमनगंज एसओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.

Posted By: Vijay Pandey