-मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेली चैंपियंस लीग

-डेल स्टेन को बताया व‌र्ल्ड का बेस्ट बॉलर

-आईपीएल क्रिकेटर सारुल कंवर से खास बातचीत

मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेली चैंपियंस लीग

-डेल स्टेन को बताया व‌र्ल्ड का बेस्ट बॉलर

-आईपीएल क्रिकेटर सारुल कंवर से खास बातचीत

DEHRADUN :dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : दुनिया के सबसे फास्ट पेस बॉलर डेल स्टेन को फेस करना एक अलग अनुभव रहा, लेकिन व‌र्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेस्ट क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ खेलना और ड्रेसिंग रूम शेयर करना किसी बड़े अचीवमेंट से कम नहीं है। अभी मेरा एक गोल पूरा हुआ है। दूसरा गोल उस दिन पूरा होगा जब मैं इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हो जाऊंगा। यह कहना है पंजाब टीम के ओपनर बैट्समैन सारुल कंवर का। आईपीएल में मुंबई इंडियंस को रिप्रजेंट करते हुए चैंपियंस लीग में चमक बिखेर चुका यह क्रिकेटर थर्सडे को दून में गिरीश भद्री ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचा। इस दौरान आई नेक्स्ट से स्पेशल बातचीत में उन्होंने अपने व्यू शेयर किया।

-अभी तक आपकी मेजर टीम्स कौन सी हैं, जिनके लिए आपने मैच खेला है?

मैं पंजाब की ओर से क्रिकेट खेलता हूं। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन और मुंबई इंडियंस के लिए मैंने मैच खेले हैं।

-आपने फ‌र्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कब किया?

फ‌र्स्ट अप्रैल ख्0क्0 को मैंने यूपी के खिलाफ अपना फ‌र्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का डेब्यू किया था। पंजाब टीम की ओर से युवराज सिंह भी उस टीम शामिल रहे।

-डेब्यू मैच में ही युवी जैसे इंटरनेशनल स्टार के साथ मैच खेलने का अनुभव कैसा रहा?

बहुत अच्छा अनुभव रहा। यूपी के खिलाफ मैं ओपनर बैट्समैन के रूप में खेलने उतरा और ब्ख् रन की इनिंग खेली। इस मैच में युवराज सिंह ने भ्ख् रन बनाए थे। दो विकेट जल्दी आउट हो गए थे, तो युवराज खेलने आए थे। युवी ने मुझे संयम से खेलने के लिए बोला, जिसकी बदौलत हमारे बीच अच्छी साझेदारी हुई।

-आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलना कैसा एक्सपीरियेंस रहा?

आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में मैं वर्ष ख्0क्क्-क्ख् सीजन में शामिल रहा, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल पाया। इसी साल चैंपियंस लीग हुई, जिसमें मुझे मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका मिला।

- चैंपियंस लीग में किस टीम के खिलाफ आपने फ‌र्स्ट मैच खेला?

केप कोबराज के खिलाफ मुझे खेलने का मौका मिला। मुंबई इंडियंस के लिए हरभजन सिंह कैप्टनशिप कर रहे थे। मैं एज ए ओपनर बैट्समैन खेलने उतरा था। उस टीम में कई स्टार प्लेयर थे, ऐसा लग रहा था जैसे में इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं। इस मैच में मैंने ख्क् बाल में ब्भ् रन की इनिंग खेली थी।

- चैंपियंस लीग में वह कौन से बॉलर थे, जिन्होंने आपको अपनी बॉल से परेशान किया?

चैंपियंस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके कई फास्ट बॉलर पहुंचे थे, लेकिन डेल स्टेन व डर्क ननेस जो कि व‌र्ल्ड क्रिकेट में सबसे पेस बॉलर्स में शामिल हैं। इन दोनों ने मुझे कुछ हद तक अपनी बॉल से परेशान किया। स्पेशली डेल स्टेन, क्योंकि वह एक ऐसे बॉलर हैं, जो कि बॉल को पेस के साथ स्विंग भी करते हैं।

- अपनी लाइफ में अब तक सबसे बड़ा अचीवमेंट किसे मानते हैं?

अब तक सबसे बड़ा अचीवमेंट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सर के साथ खेलना और ड्रेसिंग रूम शेयर करना रहा है। यह मेरी लाइफ का फ‌र्स्ट गोल पूरा होने जैसा है, लेकिन अभी दूसरा गोल अचीव करना बाकी है, जिस दिन इंडियन टीम में शामिल होगा तो दूसरा गोल भी पूरा हो जाएगा।

Posted By: Inextlive