So I’ll tell you the story of me but I’ll tell it in my own way.


कोलकाता नाइट राइडर्स के को ओनर और एक्टर शाहरुख खान ने रविवार को कहा कि वह बिजनेस मैन नहीं है बल्कि एक कलाकार हैं जो अपने अभिनय से थोड़ा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं.  'प्रयाग फिल्म सिटी'  के इनॉगरेशन मे हिस्सा लेने पहुंचे शाहरुख ने कहा, "मैं मुश्किल बिजनेस मैन नहीं हूं. यहां तक कि मैं अपने को एक स्टार के रूप में भी नहीं सोचता. मैं खुद को एक ऐसे व्यक्ति को रूप में देखता हूं जो अपने अभिनय से थोड़ा अलग करने का प्रयास कर रहा है. "
किंग खान  ने कहा, "मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं .  मैं एक दिन में 18 से 20 घंटे काम करना पसंद करता हूं और पिछले 30 वर्षो से मैं इस दिनचर्या का पालन कर रहा हूं.  मेरे अंदर दो चीजों खेल वं फिल्म बनाने का जूनून है.  मेरे पास फिल्म बनाने वाली एक कम्पनी है और क्रिकेट की एक फ्रेंचाइजी है." शाहरुख ने कहा कि पीएफसी न केवल पूर्वी भारत के फिल्म निर्माण की कला में बल्कि देश के फिल्म-निर्माण के माहौल में एक बदलाव लाएगी.

शाहरुख ने कहा, "मेरा मानना है कि फिल्म सिटी फिल्म-निर्माण का एक केंद्र बनेगी जहां आप एक अच्छी कहानी के साथ आएंगे और एक शानदार फिल्म को साथ लेकर जाएंगे." शाहरुख को पीएफसी का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया गया है. इस मौके पर अभिनेता ने अपनी कुछ फिल्मों के संवादों के जरिए लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही फिल्म 'रॉ-वन' के मशहूर गाने पर नृत्य भी किया.

Posted By: Garima Shukla