Meerut.आईपीएल और फिर चैंपियंस लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलकर रंग जमाने वाले करन शर्मा अपने नेक्स्ट टारगेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेग स्पिनर करन शर्मा का सेलेक्शन 10 चेन्नई से होने वाली दलीप ट्रॉफी के लिए हुआ है जिसमें वह सेंट्रल जोन की ओर से रंग बिखेरेंगे. मेरठ पहुंचे करन शर्मा से आई नेक्स्ट ने की बातचीत...


- आईपीएल में बड़े स्टार्स के साथ खेलने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?- जितना चांस मिला, मैंने खुद को प्रूव किया। सभी प्लेयर्स ने काफी सपोर्ट किया। काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। - आपकी लाइफ का लक्ष्य क्या है? क्या वो पूरा हो चुका है या होना बाकी है?- नहीं मेरा लक्ष्य तो टीम इंडिया है। अभी परफोर्मेंस दे रहा हूं। उम्मीद है अच्छा ही होगा। - आपके मेंटर कौन है?- मेरे मेंटर युवराज सिंह है। मैं उन्हीं से सीखता हूं। बहुत अच्छा लगा उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की। बाकी जितने भी सीनियर्स मिले, उन्होंने काफी हेल्प की है। - क्रिकेट के अलावा क्या करते हैं और खाली समय में क्या पसंद है?


- मैं रेलवे में फिटर-2 की पोस्ट पर हूं। खाली समय में मुझे गाने सुनना बेहद पसंद है। नए मूवी सांग्स काफी पसंद हैं। मूवी भी देख लेता हूं। 3 इडियट्स इज माई फेवरेट मूवी। - सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने का कैसा एक्सपीरियंस रहा?- बेहद अच्छा रहा। उनके साथ चैंपियंस लीग में एक मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन अब थोड़ा दुख भी है कि आगे आईपीएल में साथ खेलने का मौका नहीं मिलेगा।- यूपी में कैसे क्रिकेट को बेहतर किया जा सकता है?

- मैं तो रेलवे की ओर से खेलता हूं। यूपी में जितना ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट होगा, उतना ही बेहतर होगा। यंगस्टर्स को मौके मिलेंगे। - सुना है आपका रिश्ता हो गया है, शादी कब कर रहे हैं? - हां रिश्ता हो गया है। शादी जल्द ही है।

Posted By: Inextlive