कुर्सी की लडा़ई और कुर्सी की चाहत में बड़े से बड़े मामले अक्‍सर ही देखे होंगे लेकिन हाल क्‍या कभी मौत की कुर्सी देखी है। जिस पर बैठने से लोगों की मौत हो जाती हो। शायद नहीं लेकिन आज हम आपको ऐसी ही एक कुर्सी के बारे में बताएंगे जिस पर बैठने से अब तक 63 लोग ऊपर जा चुके हैं। आइए जानें इस अनोखी कुर्सी के बारे में...

कुर्सी को श्राप
यह कुर्सी इंग्लैंड में रखी है। यह कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के एक शख्स की पसंदीदा कुर्सियों में एक थी। वह इस पर किसी को बैठे नहीं देख पाते थे। इस कुर्सी और उनकी पसंद का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि 1702 में उनके ससुर इस पर बैठ गए थे। जिस पर वह काफी नाराज हुए और उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद से किसी की हिम्मत इस कुर्सी पर बैठने की नहीं हुई। मरते समय वह इस कुर्सी को श्राप दे गए थे कि इस पर जो भी बैठेगा वह मर जाएगा। हालांकि इसके बाद उनके इस श्राप पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया था।
यह भी पढ़े: कमजोर दिलवाले बिल्कुल न देखें ये 10 तस्वीरें, वरना...
पब में रखा
इसके बाद एक बार इस श्रापित कुर्सी को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान एक पब में रखा गया। इतना ही नहीं इस कुर्सी को वहां पर हॉट सीट नाम दिया गया। इसके बाद फिर इस पर बैठने वाले लोगों की मौत होने लगी। जो लोग इस कुर्सी पर बैठते थे वे लौट कर नहीं जा पाते थे। इस विषय पर चर्चा हुई तब पता चला कि इस पर बैठने से अब तक  63 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों का मानना है कि थॉमस बस्बी इस कुर्सी पर किसी को बैठते हुए आज भी नहीं देख पाते हैं।

यहां भी पढें: ये कैसी परंपरा! शादी के बाद दूल्हा नहीं उसके दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra