एक मन्दिर जिसके बारे में लोगों की अलग-अलग मान्यताएँ हैं कोई कहता है यह मंदिर जाग्रत है तो कुछ का मानना है मन्दिर शापित है. किसी का दावा है कि यहाँ की देवी भोग में बलि लेती हैं तो कुछ कहते हैं कि यहाँ एक लेडी की आत्मा भटकती है. जी हाँ जितने मुँह उतनी बातें. मध्यप्रदेश के देवास जिले के इस ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर से कई कहानियां जुड़ी हुई हैं.


मान्यता है कि देवास के महाराजा ने इस मंदिर का निर्माण कराया था लेकिन मंदिर बनने के बाद से ही राजघराने में अशुभ घटनाएँ घटने लगीं. लोकलाइट्स बताते हैं कि यहाँ की राजकुमारी का अफेयर राज्य के सेनापति से था जो राजा को कई पसन्द नहीं था. फिर कुछ ऐसा हुआ कि राजकुमारी की मिस्चीरियस डेथ हो गई और सेनापति ने भी मंदिर में ही सुसाइट कर लिया.गांव के लोग बताते है कि कुछ लोगों ने जमीन हड़पने के लिये मन्दिर को गिराने की की कोशिश की मगर उन सभी लोगों के साथ अजीबोगरीब घटनाएँ हुईं. यहाँ काम कर रहे मजदूरों को गुंबद से आग निकलती दिखाई दी. मंदिर को तोड़ने का काम बीच में ही रोक दिया गया. अब यह मंदिर सुनसान पड़ा रहता है.
अब यह कहना कठिन है कि ये सारे किस्से सच हैं या अफवाह पर मंदिर से जुड़े अजीबोगरीब किस्सों के कारण इस मंदिर की सुध कोई नहीं लेता. धीरे-2 यह मन्दिर अब यह खण्डहर में तब्दील होता जा रहा है. लोग आस्था ऐर विश्वासा की वजह से यहाँ दर्शन के लिए तो आते हैं लेकिन डर के चलते वे भी दिन ढलने से पहले ही मंदिर से बाहर निकल जाते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard