क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के लिए है ये बेहतरीन उपलब्धि

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) ने कमला नेहरू स्मारक हॉस्पिटल व क्षेत्रीय कैंसर संस्थान को मान्यता प्रदान की है. ये मान्यता प्राप्त करने वाला पूर्वी उत्तर प्रदेश का ये पहला हॉस्पिटल बन गया है.

2013 में शुरू हुआ था सर्वेक्षण

एनएबीएच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया का ही एक हिस्सा है. इसे स्वास्थ्य संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने के लिए 2006 में स्थापित किया गया था. जो हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य करने के साथ ही पंजीकरण, प्रवेश, सर्जरी के साथ ही अन्य सेवाओं में सभी नियमों का पालन करते हैं, उन्हें एनएबीएच द्वारा मान्यता प्रदान की जाती है. कमला नेहरू हॉस्पिटल ने 2013 में एनएबीएच की मान्यता के लिए प्रयास शुरू किया था. पहला सर्वेक्षण अगस्त 2014, दूसरा जून 2015 और फाइनल सर्वेक्षण जुलाई 2018 को हुआ था. सभी सर्वेक्षण के बाद कमला नेहरू हॉस्पिटल एनएबीएच द्वारा निर्धारित दस मानकों पर खरा उतरा. इसके बाद हॉस्पिटल को एनएबीएच की मान्यता दी गई. 2006 से अब तक एनएबीएच द्वारा कुल 592 हॉस्पिटल नर्सिग होम को मान्यता दी गई है. इसमें उत्तर प्रदेश के 37 हॉस्पिटल शामिल हैं.

Posted By: Vijay Pandey