नगालैंड के राज्‍यपाल वक्कोम बी पुरुषोत्तमन ने आज राज्‍यपाल पद से इस्‍तीफा दे दिया. इससे पहले वे मिजोरम के राज्‍यपाल थे.


इस्तीफा ट्रांसफर की नाराजगी सेकांग्रेस से दो बार सांसद रह चुके वक्कोम बी पुरुषोत्तमन ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे का फैसला उनके ट्रांसफर के फैसले की वजह से लिया है. उन्होंने कहा कि 'राज्यपाल संवैधानिक प्राधिकार है. अन्य किसी सरकारी अधिकारी की तरह उनका स्थानांतरण निहायत ही अनुचित है. यह ठीक नहीं है.' इस बात से नाराज होकर उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सौंप दिया है. मिजोरम से नगालैंड हुआ ट्रांसफर
मोदी सरकार आने के बाद राज्यपालों के इस्तीफों और ट्रांसफर में वक्कोम बी पुरुषोत्तमन का नाम भी जुड़ गया. पुरुषोत्तमन इससे पहले मिजोरम के राज्यपाल थे. इसे अलावा केरल से आने वाले 86 वर्षीय राज्यपाल ने अंडमान और निकोबार दीप समुह के लेफ्टीनेंट गर्वनर रह चुके हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि वे एनडीए सरकार आने के बाद राज्यपालों के साथ जिस तरह का सुलूक हो रहा है वह गलत है. हालांकि अपने इस्तीफे में कोई राजनीतिक या प्रक्रियागत मुद्दा नहीं उठाया है. मुझसे बिना पूछे किया ट्रांसफर


इसके साथ ही केरल की यूडीएफ सरकार में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके पुरुषोत्तमन ने बताया कि उनके ट्रांसफर से पहले उनसे मशविरा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रांसफर से इस पद की मर्यादा का अपमान हुआ है. अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की पॉलिटिक्स में शामिल रहेंगे. हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार किया है.

Posted By: Prabha Punj Mishra