नगालैंड की राजधानी कोहिमा के पास गैरीफेमा गांव को देश का पहला तंबाकू मुक्त गांव घोषित किया गया है.


मुख्य सचिव आर बेंचिलो थांग ने की घोषणाइसकी घोषणा शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मुख्य सचिव आर बेंचिलो थांग ने की.कोहिमा के समीप गैरीफेमा ग्राम परिषद हॉल में आयोजित समारोह में थांग ने कहा कि यह ग्राम परिषद, ग्राम विजन सेल और ग्रामीण छात्र संघ की पहल का परिणाम है.दंड का प्राबधानदरअसल ग्रामीण स्तर पर एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति शराब या तंबाकू की बिक्री करता है या नशे में रहता है और अमन चैन में बाधा डालता है तो उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जबकि सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, बीड़ी या धूमपान करने पर पांच सौ रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा. थांग ने कहा कि गैरीफेमा ने नगालैंड के गांवों ही नहीं बल्कि देश के दूसरे इलाकों के लिए भी एक शानदार उदाहरण पेश किया है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari