- मेयर व अफसरों के घरों के बाहर सफाई व्यवस्था रहती है चाक-चौबंद

- आवासों के आसपास दिखता है बजबजाती नालियों व गंदगी का नजारा

VARANASI

भारी भरकम बजट और सरकारी-गैरसरकारी स्तर पर स्वच्छता मिशन को गति देने का दावा करने के बावजूद शहर में में दो तरह की सफाई व्यवस्था चल रही है। बड़े अफसरों के अफसरों के घर की चौखट चमचमा रही है तो शहरवासियों के दरवाजे गंदगी से पटे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने रविवार को कुछ जगहों पर रियलिटी चेक किया तो यह हकीकत सामने आ गई।

सीन : नगर आयुक्त आवास

सर्किट हाउस के पास नगर निगम के प्रमुख अफसर नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल का आवास है, जाहिर है कि उसे हर हाल में साफ रखना है। यहां जबरदस्त सफाई व्यवस्था है।

सीन : भोजूबीर स्थित गली

नगर आयुक्त आवास से महज सौ मीटर दूर भोजूबीर स्थित एक गली की हालत कुछ और है। यहां नाली ओवरफ्लो हो गई और गंदगी भी जमा है। यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि मातहतों को साहब के आवास के अलावा अन्य जगहों पर कूड़ा-गंदगी नहीं दिखती है।

Posted By: Inextlive