-नगर निगम के पांचों जोन में सीवर ओवरफ्लो व पेयजल की सबसे अधिक रहीं शिकायतें

शहर में सीवर ओवरफ्लो और पेयजल की कितनी परेशानी है यह रविवार को नगर निगम के जोनवार जनसुनवाई में सामने आई। सबसे अधिक जलकल विभाग की शिकायतें आई। कुल 237 शिकायतों से वरुणापार जोन में 107, आदमपुर 49, कोतवाली 36, दशाश्वमेध 30 व भेलूपुर में 15 शिकायतें आई। इसमें सबसे अधिक सीवर ओवरफ्लो की थीं तो दूसरे नंबर पर पेयजल समस्या थी। ऐसे ही सामान्य अभियंत्रण विभाग की 108 शिकायतें रहीं। इसमें वरुणापार जोन में 39, कोतवाली में 25, भेलूपुर में 24, आदमपुर में 14 व दशाश्वमेध में 6 शिकायतें थीं। सभी विभागों को मिलाकर कुल 440 शिकायतें जनसुनवाई में आई।

विभागवार मिलीं शिकायतें

-237 जलकल विभाग

-33 स्वास्थ्य विभाग

-108 सामान्य अभियंत्रण विभाग

-6 उद्यान विभाग

-1 विज्ञापन विभाग

-12 अतिक्रमण संबंधित

-3 पशु चिकित्सालय

-15 आलोक विभाग

-1 प्रभारी अधिकारी हृदय

-5 पेयजल जल निगम

-4 गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई

-9 विद्युत विभाग

-0 विकास प्राधिकरण

-2 पीडब्ल्यूडी

-2 कर विभाग व दाखिल खारिज

-2 पुलिस प्रशासन

-440 कुल शिकायतें

Posted By: Inextlive