-आक्रोशित वाहन चालकों ने सोमवार को नगर निगम के बाहर किया प्रदर्शन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन आउटसोर्स पर रखे गए करीब 260 वाहन चालकों से रोजाना काम करा रहा है. इनसे गाडि़यां चलवाकर कचरा उठवाया जा रहा है. लेकिन पिछले करीब चार महीने से इन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है. इससे आक्रोशित चालकों ने सोमवार को वाहनों को खड़ा कर नगर निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही ठेकेदार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

दोपहर बाद दौड़ी कचरा गाड़ी

शहर के 80 वार्डो से पर-डे करीब 600 मीट्रिक टन कचरा निकलता है. इसे छोटी-बड़ी गाडि़यों व ट्रकों के जरिए बसवार प्लांट व अन्य स्थानों पर ठिकाने लगाया जाता है. इसे हटाने और गाडि़यों को चलाने के लिए नगर निगम द्वारा आउटसोर्स पर करीब 260 ड्राइवर रखे गए हैं, जो पर-डे अपना काम करते हैं. लेकिन कुंभ मेला शुरू होने के बाद से लेकर अभी तक वाहन चालकों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सोमवार को दोपहर 12 बजे तक कचरा ढोने वाली गाडि़यां सड़क पर नहीं आई थीं. वेतन का भुगतान रोकने के साथ ही ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि आउट सोर्स ड्राइवरों का पीएफ का पैसा पिछले दो साल से जमा नहीं हो रहा है. प्रदर्शन के बाद ड्राइवरों ने नगर आयुक्त डा. उज्ज्वल कुमार से बातचीत की. उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जल्द जल्द वेतन भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया.

Posted By: Vijay Pandey