-नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए तालाबों में ही होगा प्रतिमा विसर्जन

RANCHI : दुर्गा पूजा में इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए तालाबों में ही किया जा सकेगा। मतलब साफ है कि तमाम पूजा समिति अपने मन-मुताबिक किसी भी तालाब में मूर्ति का विसर्जन नहीं कर पाएंगे। इस बाबत चिन्हित किए गए तालाबों की घेराबंदी कर मूर्ति विसर्जन प्वाइंट बनाया जा रहा है। मूर्तियों में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल व अन्य सामग्रियों से तालाबों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।

48 घंटे में हटेंगे अवशेष

नगर निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पूजा समितियां मूर्ति में इस्तेमाल होने वाले कृत्रिम आभूषण, वस्त्र, फूल-माला समेत अन्य सामग्री का विसर्जन तालाबों में नहीं करेंगे। ऐसे में समितियों को ये सामग्री तालाब के पास ड्यूटी में तैनात सुपरवाइजर को देनी होगी। वहीं नगर निगम के मल्टीपर्पज सुपरवाइजर जरूरी संसाधनों के साथ तालाब के पास मौजूद रहेंगे। प्रतिमा विसर्जन के 48 घंटे के अंदर मूर्तियों के अवशेष को वहां से हटा लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive