भवनों के नामांतरण के लिए मकान बनने के 90 दिन बाद आवेदन करने पर जुर्माना

- नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक में तमाम प्रस्ताव हुए पास

VARANASI

नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को निगम सभागार में हुई। इसमें कुल 68 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। कार्यकारिणी सदस्यों की सर्वसम्मति से तमाम प्रस्ताव पाए हुए। इसमें सबसे बड़ा फैसला रहा कि भवनों के नामांतरण के लिए मकान बनने के 90 दिन बाद आवेदन करने पर उसपर एक हजार रुपये जुर्माना और 50 रुपया डेली अर्थदंड लगाया जाएगा। इसके अलावा शहर में बनी नगर निगम की सैकड़ों दुकानों का किराया बढ़ाया गया। पिछले कई सालों से इनका किराया नहीं बढ़ा था। अब गंगा घाटों पर प्रचार के लिए विज्ञापन नहीं लगेंगे। जिससे घाट की ऐतिहासिकता बनी रहे। वहीं पार्को में मदर डेयरी का आउटलेट खोलने के प्रस्ताव को समिति ने निरस्त कर दिया।

ये सदस्य व अफसर रहे मौजूद

मेयर मृदुला जायसवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में उपसभापति नरसिंह दास, अजीत सिंह, राजेश यादव चल्लू, पूर्णमासी गुप्ता, सुरेश कुमार चौरसिया, संदीप त्रिपाठी, गोपाल प्रसाद यादव, रमजान अली, प्रशांत कुमार सिंह, रेशमा परवीन, वंदना सिंह, नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल, अपर नगर आयुक्त अजय कुमार सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त रमेश चन्द्र सिंह, राकेश कुमार यादव आदि उपस्ि1थत थे।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

- गंगा व वरुणा में पशु को नहलाने पर पशुपालकों पर जुर्माना लगेगा।

- देव दीपावली महोत्सव को वृहद रूप दिया जाएगा।

- नगर निगम के सभी विभागों में ई-गवर्नेस के तहत कम्प्यूटर मिलेगा।

- जलनिगम को कराए जा रहे कार्य का दो फीसदी धन नगर निगम में जमा करना होगा। ताकि रोड्स, गली, सीवर व नाली की मेंटीनेंस कराई जा सके।

- निगम की चौकियों पर सीमेंट, गिट्टी व सुर्खी उपलब्ध होगी, ताकि गलियों को ठीक करने के दौरान उसका उपयोग हो सके।

- पूरे शहर में फागिंग व स्प्रे दवा का छिड़काव होगा।

- दर्जन भर जगहों पर ई-रिक्शा पार्किंग की व्यवस्था होगी।

- दूध सट्टियों का टेंडर किया जाएगा।

- पूजा पंडालों में लगे विज्ञापनों पर से टैक्स वसूला जाएगा।

Posted By: Inextlive