-आवारा कुत्तों की आबादी को कम करने के लिए नगर निगम करेगा बंध्याकरण, सेवा संस्थान करेगी कार्य

kanpur@inext.co.in

KANPUR :शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद को देखते हुए नगर निगम ने अब इनके बंध्याकरण (नसबंदी) की योजना बनाई है। इसके लिए नगर निगम ने समाजोत्थान सेवा संस्थान को कार्य सौंपा है। एक आवारा कुत्ते की नसबंदी के लिए नगर निगम को 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि पिछले 2 सालों से यह कार्य बंद पड़ा था, इसके चलते शहर में आवारा कुत्तों की तादाद में बेतहाशा वृद्धि हुई। यही नहीं इनकी वजह से कई इलाकों में लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम अब कैटिल कैचिंग में आवंटित बजट से इस कार्य को पूरा करेगा। बता दें कि शहर में इस वक्त 19,000 से ज्यादा आवारा कुत्ते हो गए हैं।

नहीं मिला शासन से बजट

नगर निगम के पशु चिक्तिसाधिकारी डॉ। एके सिंह ने बताया कि शासन को बंध्याकरण कार्य के लिए 1.20 करोड़ का बजट मांगा था। रिमाइंडर देने के बाद भी बजट नहीं मिल पाया है। शहर में कुत्तों की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अब अपनी निधि से यह कार्य कराएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक कुत्ते को फिर वहीं छोड़ना होता है, जहां से उसे उठाया जाता है। बंध्याकरण में इस खर्च को भी शामिल किया गया है।

Posted By: Inextlive