अगर इतिहास के पन्नों को पलटें तो नौ अगस्त को ही दूसरे परमाणु बम का इस्तेमाल हुआ था और अमरीकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के इस्तीफ़े के बाद आज के दिन वर्ष 1974 में जेरल्ड फ़ोर्ड ने अमरीका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.

1945: नागासाकी पर परमाणु बम गिराया गया

अमरीकी फ़ौजों ने नौ अगस्त 1945 को ही जापान के शहर नागासाकी पर परमाणु बम गिराया था। तीन दिन पहले अमरीकी चालक दल ने जापान के एक अन्य शहर हिरोशिमा पर ऐसे ही एक बम का प्रयोग किया था। ये पहली बार था जब परमाणु बम का इस्तेमाल हुआ हो।
पिछले बम गिराने की तरह इस बार भी अमरीकी फ़ौज ने बी-29 बॉंबर जहाज़ का इस्तेमाल किया था। जापान के समयानुसार दिन के लगभग ग्यारह बजे गिरे इस बम ने जापान के एक द्वीप पर बसे शहर को पूरी तरह नष्ट कर दिया था।
इस बम के गिरने के बाद जापान पर हथियार डालने के लिए दबाव और बढ़ गया था। इस बीच सोवियत संघ भी मित्र देशों की तरफ़ से द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हो गया.अमरीकी जहाज़ों ने जापान पर 30 लाख पर्चे गिराए जिसमें जापान के नागरिकों से कहा गया था कि वो अपने राजा से आत्मसमर्णण के लिए कहें और जब तक ऐसा नहीं होगा जापान पर बमों का गिरना जारी रहेगा।

 

Posted By: Inextlive