-भारी फोर्स के साथ नैनी कारागार पहुंचे डीएम व एसएसपी, चाकू, कैंची व लाइटर बरामद

PRAYAGRAJ: सैकड़ों जवानों के साथ अधिकारियों ने रविवार की देर शाम नैनी सेंट्रल कारागार का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे तक गहन छानबीन की गई। इस बीच जेल के अंदर अफसरों को भारी मात्रा में लाइटर, गांजा व चाकू और कैंची के साथ सूजा भी मिले हैं। हालात को देख अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। पिछले दिनों किए गए निरीक्षण में भी इसी तरह के सामान बड़ी संख्या में जेल से बरामद किए गए थे।

पूरे दो घंटे तक बैरकों में हुई चेकिंग

नैनी सेंट्रल जेल में रविवार की शाम जिलाधिकारी बीसी गोस्वामी व एसएसपी अतुल शर्मा ने करीब 400 जवानों के साथ कारागार का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ आठ सीओ भी थे। अधिकारियों ने बारी-बारी जेल के बैरकों का निरीक्षण शुरू किया। बताते हैं कि शाम करीब सात बजे से शुरू हुई चेकिंग रात नौ बजे तक चली। इस तरह दो घंटे तक अधिकारियों ने कारागार में निरीक्षण किया।

नंबर गेम

लाइटर- 49

चाकू- 08

सूजा- 02

सरिया-04

सरौता- 01

कैंची- 05

पेन ड्राइव - 01

ब्लैड - 08

सुतली - 02

डायरी - 01

Posted By: Inextlive