फ्लैग: कानपुर सहित प्रदेश में संचालित नमामि गंगे योजनाओं की सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे समीक्षा

-शहर में नमामि गंगे के तहत 1428 करोड़ के चल रहे हैं 4 प्रोजेक्ट, केडीए सभागार में होगी समीक्षा बैठक

kanpur@inext.co.in

KANPUR :

शहर सहित प्रदेश भर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सालों से किए जा रहे कामों की हकीकत 13 अगस्त को सामने आ जाएगी। क्योंकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कानपुर में केडीए ऑफिस में प्रोजेक्ट के कार्यो की समीक्षा करेंगे। जिसके चलते जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों की नींद उड़ चुकी है। क्योंकि करोड़ों खर्च होने के बाद भी गंगा की हालत जस की तस बनी हुई है। ऐसे में अब सभी अधिकारी प्रोजेक्ट के आंकड़े और कार्य को गति देने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। वहीं कुंभ से पहले गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की दिशा में इस समीक्षा बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। प्रदेश में नमामि गंगे के तहत 6538.62 करोड़ की योजनाएं संचालित हो रही हैं। मुख्यता कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी में यह योजनाएं संचालित हैं।

कानपुर में 1428 करोड़ के प्रोजेक्ट्स

नमामि गंगे के तहत कानपुर में 4 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। इसमें 370 करोड़ से डिस्ट्रिक्ट-1 योजना में सीवर लाइन डालने और सीवर सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसमें 25 परसेंट कार्य पूरा किया जा चुका है। जबकि 36 करोड़ से सीसामऊ नाले को टैप करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें अभी तक बकरमंडी नाले को टैप किया जा सका है। इसके अलावा पनका में 30 एमएलडी का एसटीपी टेंडर प्रक्रिया में है, इसे 967.23 करोड़ की लागत से पूरा किया जाना है। इसका टेंडर कलकत्ता की कंपनी को मिल चुका है। इसमें 16.5 किमी। सीवर लाइन भी डाली जाएगी। 20 घाटों के सुंदरीकरण का कार्य 18 करोड़ की लागत से नमामि गंगे के तहत पूरा किया जा चुका है।

------------

प्रदेश में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट्स

कुल प्रोजेक्ट्स--30

कंप्लीट हुए प्रोजेक्ट-- 8

पूरे हो चुके प्रोजेक्ट की कॉस्ट--690 करोड़

प्रगति पर कुल कार्य- 11

टेंडर अंडर इवेल्युएशन- 3

अंडर टेंडरिंग-- 8 प्रोजेक्ट

एसटीपी के पूरे हुए प्रोजेक्ट्स-9

एसटीपी की कुल लागत--2271 करोड़

एसटीपी की कुल कैपेसिटी--248 एमएलडी

कार्यो के टेंडर प्राप्त- 266 करोड़

टेंडर प्रक्रिया में कुल कार्य- 3310 करोड़

-----------

कानपुर में सीवरेज प्रोजेक्ट

सीवरेज जेनरेशन-- 457 एमएलडी

मौजूदा कैपेसिटी--475 एमएलडी

वर्क इन प्रोगेस-- 15 एमएलडी

अंडर टेंडरिंग--30 एमएलडी

-टैप किए गए नाले- 21

-योजनाओं पर कार्य चल रहा-2

-कानपुर में योजनाओं की लागत-1410 करोड़

-----------

इलाहाबाद में सीवरेज प्रोजेक्ट

सीवरेज जेनरेशन-- 234 एमएलडी

मौजूदा कैपेसिटी--272 एमएलडी

अंडर टेंडर प्रोजेक्ट--72 एमएलडी

-20 नाले किए जा चुके हैं टैप।

-6 एसटीपी हो चुके हैं कंप्लीट।

-3 एसटीपी अंडर टेंडर।

-----------

वाराणसी में सीवरेज प्रोजेक्ट

सीवरेज जेनरेशन-- 310 एमएलडी

मौजूदा कैपेसिटी--102 एमएलडी

अंडर टेंडर प्रोजेक्ट--310 एमएलडी

-टैप किए गए नाले--37

-----------

कई बड़ी हस्तियां रहेंगी मौजूद

नमामि गंगे के तहत कानपुर में घाटों के सुंदरीकरण कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। 20 घाटों को 18 करोड़ की लागत से संवारा गया है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, सासंद डा। मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, एनएमसीजी के डीजी राजीव रंजन मिश्रा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहेंगे।

-----------

तैयारियों से संबंधित सभी कार्यो को पूरा किया जा रहा है। सीएसए में नमामि गंगे के तहत 20 घाटों का लोकार्पण किया जाएगा। निरीक्षण के लिए सभी मार्गो पर सुरक्षा की दृष्टि से कार्य किए जा रहे हैं।

-विजय विश्वास पंत, डीएम, कानपुर नगर।

Posted By: Inextlive