लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से दो-दो हाथ करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीति के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर नमो आर्मी से मुकाबले के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया की अमो आर्मी खड़ी की जाएगी.


कार्यकर्ताओं को देंगे सोशल मीडिया की ट्रेनिंग17 अगस्त 17 को दस हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो मोदी के झूठे प्रचार की पोल खोलने के साथ ही केंद्र की संप्रग सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएंगे. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी गुरुदास कामत कांग्रेस को एकजुट करने में जुटे हैं, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों के मतभेदों को दूर करने के साथ दूसरे कैडर के नेताओं को भी हर शहर में तैयार कर रहे हैं.गुजरात में फेरबदल के मूड में नहीं कांग्रेस
माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान अब गुजरात में बड़ा फेरबदल करने के मूड में नहीं है. इसीलिए मोढवाडिया ही लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस की कप्तानी करेंगे. विधानसभा में नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने बुधवार को महिला कांग्रेस एवं एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस और केंद्र की संप्रग सरकार के खिलाफ जहर उगला जा रहा है जिससे मुकाबले के लिए प्रदेश कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh