-आगरा फोर्ट के बाहर लगाए थे सुमन ने पोस्टर्स

-थाना रकाबगंज प्रभारी ने दी थी एडीएम सिटी को रिपोर्ट

ड्डद्दह्मड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

न्द्दक्त्रन्। बीएसपी कैंडिडेट नारायन सिंह सुमन की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सरकारी दीवार पर लगाए गए पोस्टर्स को मिटवा दिया गया है। यह रिपोर्ट है एसीएम फोर्थ की, जोएडीएम सिटी को सौंपी गयी है। आचार संहिता का अनुपालन थाना रकाबगंज पुलिस की ओर से करा दिया गया है।

लम्बे-चौड़े थे पोस्टर

बताते चलें कि आगरा फोर्ट स्टेशन एरिया में रेलवे की दीवार पर बीएसपी कैंडिडेट नारायन सिंह सुमन के प्रचार के लिए दो पोस्टर्स लगवाए गए थे। थाना पुलिस की ओर से इस बारे में पहले ही एडीएम सिटी ऑफिस को रिपोर्ट देकर आचार संहिता हनन के मामले से अवगत कराया गया था। जिसके बाद एडीएम सिटी ने एसीएम फोर्थ के एक्शन के लिए डायरेक्शंस दिए गए थे।

मिटवाया गया हाथी का प्रचार

एसीएम फोर्थ की ओर से एडीएम सिटी ऑफिस को सौंपी गयी रिपोर्ट के मुताबिकp> Posted By: Inextlive