ऐसे भी मौके आते हें जब आप अपने धुर विरोधी का भी हाथ थाम लेते हैं. लेकिन आप ज्यादा हैरान ना हों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी नरेंद्र मोदी का हाथ इसलिए थामा क्योंकि वे उन्हें अपने बेटे जयवर्धन सिंह के रिसेप्शन में बेटे बहू से मिलाने के लिए मंच पर चढ़ाने में मदद कर रहे थे.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का रिसेप्शन शुक्रवार को दिल्ली के अशोका होटल में हुआ. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई हस्तियां वहां आमंत्रित थीं. सभी नवविवाहित जोड़े को आर्शिवाद देने पहुंचे हालांकि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को भी निमंत्रण दिया गया था पर वे रिसेप्शन में नहीं दिखाई दिए.

मोदी को रिसेप्शन में आया देख कर सभी हैरान हो गए क्योंकि हर मौके पर दिग्विजय सिंह को मोदी और उनकी सरकार पर तीखे हमले करते देखा गया है. लेकिन ये भी सच है कि जब प्रधानमंत्री वहां पहुंचे तो इस कड़वाहट की कोई झलक दोनों तरफ से दिखाई नहीं दी. दोनों नेता एक दूसरे से मुस्करा कर मिले और इसके बाद दिग्गी राजा अपने इस खास मेहमान का हाथ थाम कर मंच पर ले गए. उन्हें वर वधु से मिलवाया और उनके बेटे जयवर्धन और बहू सृजाम्या ने मोदी के चरण स्पर्श कर आर्शिवाद भी लिया. राजनीतिक हल्कों इस घटना की खासी चर्चा है और विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे आयोजन और माहौल से स्वस्थ  प्रतिद्वंदता बनी रहती है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth