अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘टाइम’ ने ‘पर्सन आफ द ईयर 2013’ अवार्ड के लिए दुनियाभर से जिन 10 नामचीन हस्तियों को शार्टलिस्ट किया है उसमें नरेंद्र मोदी का नाम शामिल नहीं है. बताते चले कि पत्रिका ने इससे पहले जिन 42 चेहरों की सूची बनाई थी उसमें भारत से सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल किया गया था. विजेता की घोषणा बुधवार 11 दिसंबर को की जाएगी.


पत्रिका द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह वार्षिक सम्मान उस व्यक्ति को दिया जाता है जो शीर्ष खबरों में छाया रहता है. जिन दस लोगों को शार्टलिस्ट किया गया है उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद, सीनेटर टेड क्रूज, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी, अमेरिकी व्हिसिल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन, पोप फ्रांसिस, पॉप गायिका माइली साइरस, अमेजन वेबसाइट के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस और अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री कैथलीन सेबेलियस हैं. असद पर अमेरिका ने दमिश्क के बाहरी इलाके में अपने ही लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. वहीं स्नोडेन ने अमेरिकी गोपनीय निगरानी कार्यक्रम की जानकारी सार्वजनिक करके सनसनी मचा दी थी. पिछले साल ओबामा को इस अवार्ड से नवाजा गया था. इससे पहले यह सम्मान जॉन एफ कैनेडी, महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला और रोनाल्ड रीगन को प्रदान किया जा चुका है.
Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav