डिजिटल इंडिया के चार साल पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस पहल ने नागरिकों को सशक्त बनाने के साथ ही भ्रष्टाचार को कम किया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में चार साल पहले टेक्नोलाॅजी की ताकत बढ़ाने व उससे सुलभ बनाने के लिए डिजिटल इंडिया का शुभारंभ हुआ था। आज ही के दिन 1 जुलाई को डिजिटल इंडिया की शुरुआत हुई थी। ऐसे में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विशेष दिन पर ट्वीट की सीरीज के जरिए डिजिटल इंडिया की तारीफ की। डिजिटल इंडिया ने देश में लोगों को सशक्त बनाया हैपीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया पहल को एक जन आंदोलन बताते हुए कहा कि इसने लोगों को सशक्त बनाया है। भ्रष्टाचार को कम किया है। डिजिटल इंडिया ने गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक सेवा वितरण (पब्लिक सर्विस डिलीवरी)  में काफी सुधार किया है। लोगों को उनका हक मिला है। PM बोले, बीच में पैसा खाने वाले ही डिजिटल इंडिया को लेकर फैला रहें अफवाहेंडिजिटल इंडिया प्लान को पंख लगा गए पीएम मोदी


कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करता है डिजिटल इंडिया

डिजिटल इंडिया ने नागरिकों को पाॅवरफुल बनाने के साथ उन्हें कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करता है।इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि मैं डिजिटल इंडिया को मजबूत करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों को सेल्यूट करता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

Posted By: Shweta Mishra