खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साढ़े चार घंटे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में बिताने पड़े.


DOIWALA: खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साढ़े चार घंटे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में बिताने पड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को कार्बेट पार्क और फिर रुद्रपुर में आयोजित जनसभा में जाना था। प्रधानमंत्री दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से सुबह सात बजे पहुंचे। एयरपोर्ट पर हल्की बूंदाबांदी के बीच स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री को सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर रवाना होना था, लेकिन मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते प्रधानमंत्री को जौलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में बने स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरा दिया गया। मौसम साफ होने के बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से 11:35 बजे के आसपास गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहे।

रास्ते से वापस लौटे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी करने जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाना था। इसके लिए सुबह मुख्यमंत्री अपने आवास से सड़क मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकले भी लेकिन वह आधे रास्ते से वापस लौट गए। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री से हुए संवाद के बाद मुख्यमंत्री ने अपना कार्यक्रम परिवर्तित किया।

Posted By: Inextlive