बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने फैजाबाद में अपने दिए गए भाषण में राम और मंदिर दोनों का ही खूब इस्तेमाल तो किया ही साथ ही वोट के लिए राम जी की कसम तक खा ली.


पहली बाक लिया सहाराबीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी आखिरी बचे दो चुनाव चरणों के प्रचार को लेकर किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए जिस चीज का सहारा उन्होंने अभी तक नहीं लिया था आज फैजाबाद में अपनी रैली में उसका भी सहारा ले ही लिया. मोदी ने इस चुनाव प्रचार में अभी तक शायद पहली बार राम और राम मंदिर के नाम का सहारा लिया होगा. शिकायत दर्ज
यूपी के फैजाबाद में रैली के दौरान मोदी के मंच पर अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर लगी थी. भाषण देते समय बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने लोगों के सामने राम की कसम तक खा ली. अभी तक विकास की दम पर वोट मांग रहे मोदी पहली बार वोट के लिए राम का सहारा लेते हुए नजर आए. फैजाबाद में अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि, 'मैं श्रीराम की सौगंध खाता हूं कि जिंदगी भर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा.' साथ ही उन्होंने कहा, 'श्रीराम की धरती से मैं कमल ले जाना चाहता हूं.' वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के इस कदम के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आयोग ने भी फौरन जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर ली.

Posted By: Subhesh Sharma