आज कल बांग्‍लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ढाका के ढाकेश्‍वरी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह रामकृष्ण मिशन मे शामिल होते हुए पीएम बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस सेंटर पहंचेंगे। वहां पर पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान भारत और बांग्‍लादेश का करीब 41 साल पुराना सीमा विवाद सुलझ गया है। इसे अलावा 22 और समझौते हुए हैं।


50 हजार लोगों की नागरिकताभारत के प्रधानमंत्री इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर गए। जिससे इस दौरान तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ढाकेश्वरी मंदिर गए। वह पर उन्होंने देवी के दर्शक करने के साथ ही पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रामकृष्ण मिशन जाएंगे। यहां के बाद मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा लगभग सफल रही है। उनके इस दौरे भारत बांग्लादेश के बीच का सीमा विवाद सुलझ गया है। जिससे अब भारत के हिस्से में 500 एकड़ भूमि और बांग्लादेश के हिस्से में 10 हजार एकड़ जमीन आएगी। इतना ही नहीं इस दौरान इस समझौते से करीब 50 हजार लोगों की नागरिकता का स्पष्टीकरण हो गया।अलग-अलग क्षेत्रों में 22 समझौते
इस दौरे के दौरान कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच शनिवार को विशेष वार्ता हुई। जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में 22 समझौते हुए हैं। इस दौरान सबसे बड़ा समझौता तो यह है कि अब दोनों देशों के बीच बस सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। जिससे इन देशों के संबधों में और अधिक मुधरता आएगी। इतना ही नहीं भारत बांग्लादेश को दो अरब डॉलर का ऋण सहायता रूप में देगा। इस दौरान मोदी ने और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस वार्ता को एक ऐतिहासिक वार्ता करार दिया।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra