प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गुजरात दौरे पर कई विकासकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

नई दिल्ली (पीटीआई)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में विकासकारी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इसमें आधुनिक फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट और अल्ट्रा मॉडर्न चॉकलेट प्लांट जैसी कई परियोजनाएं शामिल हैं। इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी मुझकुवा गांव में आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के खाद्य प्रसंस्करण उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन और एक सोलर कोऑपरेटिल सोसाइटी को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद अंजर में जनसभा को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनंद और खटरज में अमूल मैनुफैक्चपरिंग फैसलिटी के विस्तार के लिए एक नए प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगें। इसके बाद यहां पर एक जनसभा को संबोधित कर गुजरात के अंजर जाएंगे। अंजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल, अंजर-मुंद्रा पाइपलाइन प्रोजेक्ट और पालनपुर-पाली-बारमेर पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर एक सभा को संबोधित करेंगे।
240 लाभार्थियों के ई-प्रवेश के भी गवाह बनेंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री राजकोट में बने अल्फ्रेड हाई स्कूल में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घान करेंगे। यह स्थान महात्मा गांधी की जिंदगी में बेहद खास स्थान रखता था। इस संग्रहालय से लोग गांधी जी के बारे गहराई से जान सकेंगे। यह म्यूजियम गाधीयन कल्चर, उनके दर्शन को लेकर जागरुकता बढ़ाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां 624 आवास वाले हाऊसिंग प्रोजक्ट का भी उद्घाटन कर 240 लाभार्थियों के ई-प्रवेश के भी गवाह बनेंगे।

गणतंत्र दिवस पर ट्रंप हो सकते हैं मुख्य अतिथि, पीएम मोदी ने किया आमंत्रित

इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है 4,500 फुट ऊंचाई पर बना यह एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

 

Posted By: Shweta Mishra