-कुतुबपुर में भिखारी ठाकुर की जयंती समारोह मनाया

CHAPRA/PATNA: सारण प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि धन्य है यह धरती जहां इतना बड़ा कलाकार पैदा हुआ, जिसने देश-विदेश सभी जगह अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्होनें के कहा कि भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का सेक्सपियर बताकर सेक्सपियर से उनकी तुलना बेमानी होगी। वे विविध प्रतिभा के धनी थे। वे नाटककार के साथ-साथ साहित्यकार, संगीतकार, अभिनेता और बड़े कलाकार थे। उन्होनें अपने जीवनकाल में अद्भुत कला का प्रदर्शन कर लोगों के दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी। अपने नाटकों के माध्यम से तत्कालीन समाज का चित्रण कर बहुमूल्य संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक है। यह बातें भिखारी ठाकुर की 131 वीं जयंती के अवसर पर उनके गांव कुतुबपुर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त लाल ने कही।

कार्यो को बढ़ाएं आगे

उन्होंने कहा कि अपने मेहनत और लगन से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया वह काबिले तारिफ है। उपस्थित स्थानीय लोगों से आयुक्त ने आग्रह किया कि वह सब उनके कार्यों को आगे बढ़ाए जिससे उनकी रचनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोग जान सकें। आयुक्त ने भिखारी ठाकुर मंडली के सदस्य रह चुके रामचंद्र मांझी को सम्मानित किया। समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने भी स्व भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। समारोह में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस पावन धरती से उदित होकर देश-विदेश में ख्याति अर्जित की। उन्होंने बिदेशिया नाटक के माध्यम से समाज को कई तरह का संदेश दिया है।

Posted By: Inextlive