अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जरवेटरी यानि SDO ने सन की 10 करोड़वीं तस्वीर खींची है. नासा ने इस तस्वीर को लोगों के लिए जारी किया है.

स्पेस से सूर्य की एक्टिविटीज पर नजर रखने वाली ऑब्जरवेटरी ने एडवांस इमेजिंग एसेम्बली (AIA) का यूज करते हुए 19 जनवरी को सूर्य की ये तस्वीरें ली हैं. नासा ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि सूर्य की आठ तस्वीरें लेने के लिए AIA ने चार टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया. एआइए और दो अन्य टूल्स के बीच SDO ने एक दिन में 1.5 टेराबाइट डेटा नीचे भेजा.

यह एवरी डे सूर्य की 57,600 तस्वीरें भेजता है, जो यह शो करता है कि सोलर एनर्जी किस प्रकार घटती-बढ़ती है और कभी-कभी सोलर इन्वॉयरमेंट में किस तरह ब्लास्ट होता है. SDO को 2010 में लांच किया गया था. तब से अब तक इसने सूर्य की कई अद्भुत तस्वीरें भेजी है, जिससे साइंटिस्टस को यह समझने में मदद मिलेगी कि किस प्रकार सोलर सिस्टम का टेंप्रेचर सूर्य की सर्फेस के कंपेरिजन में करीब 1,000 गुना अधिक गर्म होता है. किन कारणों से सोलर ब्लास्ट होता है और क्यों सूर्य का मैग्नेटिक फील्ड लगातार बढ़ रहा है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth