पिछले महीने नासा की ओर से भेजे गए धरती के सबसे अनोखे स्पेसक्राफ्ट पार्कर सोलर प्रोब ने अपने सफर के दौरान पहली तस्वीरें धरती पर भेजी हैं जिन्हें देखना वाकई लाजवाब अनुभव है।

वाशिंगटन (आईएएनएस)नासा द्वारा धरती से सूरज को छूने के मिशन पर पिछले महीने भेजे गए स्पेसक्राफ्ट पार्कर सोलर प्रोब ने अपनी 7 साल लंबी यात्रा की शुरुआत में सौरमंडल और अंतरिक्ष की पहली बेहतरीन और अनोखी तस्वीरें भेजी हैं। बता दें कि नासा का यह सोलर प्रोब पिछले महीने यानी 12 अगस्त को अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुआ था।

दिसंबर से प्रोब भेजेगा सूरज से जुड़ी अनसुनी जानकारियां
नासा का पार्कर सोलर प्रोब जो कि एक कार के आकार का है, ने पिछले महीने धरती से सूर्य तक की अपनी 7 साल लंबी यात्रा शुरू की थी। यह सोलर प्रोब सूर्य के सबसे नजदीक तक जाने वाला अब तक का पहला अंतरिक्ष यान होगा। यह सोलर प्रोब सूर्य के सबसे नजदीक यानी करीब 3.8 मिलियन मील की दूरी तक जाएगा। वहां जाकर यह प्रोब भयानक रूप से गर्म सूरज के आसपास के वातावरण यानि कोरोना की गहन रिसर्च करके उस से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े धरती पर भेजेगा। नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस प्रोब द्वारा भेजी गई पहली तस्वीर और तमाम आंकड़े हमारी वैज्ञानिक रिसर्च के लिए बहुत खास महत्वपूर्ण नहीं हैं। हम उम्मीद करते हैं कि दिसंबर में यह प्रोब हमें ऐसे आंकड़े भेजेगा जो हमारी रिसर्च के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। फिलहाल इन तस्वीरों और आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्कर सोलर प्रोब के सभी चार इंस्ट्रूमेंट मॉड्यूल ठीक तरह से काम कर रहे हैं।

 

The @NorthropGrumman third stage has ignited! #ParkerSolarProbe pic.twitter.com/gDdhbaxR2A

— NASA_LSP (@NASA_LSP) August 12, 2018सोलर विंड और विकिरण का असर शुरु
नवंबर महीने में यह प्रोब सूर्य के नजदीक पहुंचना शुरू करेगा। हांलाकि अभी से ही ही प्रोब के उपकरणों ने सोलर विंड और सौर विकरण की निशानियों को महसूस करना शुरु कर दिया है। नवंबर के बाद से यह सोलर प्रोब धरती पर जो भी आंकड़े भेजेगा। वह हमारे सौरमंडल के संबंध में सबसे नए और महत्वपूर्ण होंगे। अगले 2 महीने में यह सोलर प्रोब वीनस यानि शुक्र ग्रह के नजदीक से गुजरने वाला है। बता दें कि इस सोलर प्रोब को अपना नाम फेमस सोलर फिजिसिस्ट Eugene Parker के नाम पर मिला है जिन्होंने पहली बार 1958 में सोलर विंड की मौजूदगी के बारे में खोज की थी।

फोन खो जाए तो अपना WhatsApp अकाउंट तुंरत कीजिए डीएक्टिवेट, वर्ना...

गूगल ला रहा है ऐसी सर्विस जिसमें SMS और व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकेंगे एक ही ऐप से

Posted By: Chandramohan Mishra