नासा को अब कयामत का डर सताने लगा है। उसका यह डर एक उल्‍का पिंड 99942 एपोफिज की वजह से है। नासा ने चेतावनी दी है कि छोटे पहाड़ जैसा यह उल्‍का पिंड करीब 19 साल बाद धरती से टकराएगा और दुनिया से मानवता का नाश हो जाएगा।


2014 में नजर आया था कयामत का यह शैतानउल्का पिंड 99942 एपोफिज को 2004 में सबसे पहले खोजा गया था। नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि 2036 में यह धरती से टकराएगा और कयामत ढ़ाएगा। इसके साथ ही डूम्स डे की बात एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। नासा के वैज्ञानिक स्टीव चेस्ले और पॉल खोडास की भविष्यवाणी के अनुसार यह 13 अप्रैल, 2036 को धरती से टकराएगा। चेस्ले का कहना है कि यही एक ऐसा आकाशीय पिंड है जो अपनी खोज के बाद से ही पूरी दुनिया के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh