अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर पहुंचे काशी, बाबा का किया दर्शन

बीएचयू में स्टूडेंट्स से स्वतंत्रता भवन में होंगे मुखातिब

varanasi@inext.co.in

VARANASI : आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर सोमवार को काशी पहुंचे. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने साथ ही कॉरीडोर को देखा. अभिभूत होते हुए कहा कि शिव की नगरी और सुंदर दिख रही है. काशी विश्वनाथ पुरातन मंदिर होने के साथ लोगों के श्रद्धा का केन्द्र हैं. मंदिर के सीईओ विशाल सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ श्रीश्री को कॉरिडोर के बारे में बताया. बताते चलें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य व श्रद्धालुओं के लिए आरामदायक बनाने के लिए ही काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट शुरू किया है. आठ मार्च को खुद पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास भी किया था.

 

बीएचयू में देंगे लेक्चर

 

श्रीश्री रविशंकर बीएचयू में युवाओं को प्रेरित करने के लिए मंगलवार को स्वतंत्रता भवन में लेक्चर देंगे. इसके लिए वह परिसर में ही बने आईआईटी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. कैंपस में धर्म गुरु के आगमन के बाद से ही हलचल रही और मिलने वाले लोगों का तांता दोपहर से ही लग गया. देर शाम शहर भ्रमण पर निकले तो काशी विश्वनाथ कारीडोर पर निर्माण कार्य को भी करीब से देखा और योजना की जानकारी अधिकारियों से ली. श्रीश्री गंगा में नौका विहार भी करेंगे.

Posted By: Vivek Srivastava