महात्‍मा गांधी के हत्‍यारे नाथूराम गोडसे की भतीजी ने कहा है कि गोडसे का मंदिर ना बनाया जाए. इससे उनकी छवि किसी आतंकवादी या सुपारी किलर की तरह दिखाई देगी जो‍कि पूरी तरह गलत है.


मत बनाओ गोडसे का मंदिरमहात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाए जाने और उनके मंदिर बनाए जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच नाथूराम गोडसे की भतीजी ने कहा है कि गोडसे की मूर्ति या मंदिर नही बनाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से गोडसे की छवि सुधरने की बजाए आतंकवादी या सुपारी किलर में बदल जाएगी. गौरतलब है कि 67 वर्षीय हिमानी नाथूराम गोडसे के सबसे छोटे भाई गोपाल गोडसे की बेटी हैं. गौरतलब है कि गोपाल गोडसे को भी महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में 18 साल जेल में गुजारने पड़े थे. देशभक्त थे नाथूराम गोडसे


गोडसे की भतीजी ने कहा कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त थे और उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या किस वजह से की. इसे समझने की जरूरत है. लेकिन मंदिर और मूर्ति लगाने के विवाद से उन कारणों को समझा जाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इन कारणों को समझने से जिस तरह इतिहास पढ़ाया जा रहा है उसमें बदलाव आ सकता है. गौरतलब है कि हिमानी अभिनव भारत नाम की संस्था की चीफ हैं जिसे महाराष्ट्र में बम धमाके का आरोपी बनाया गया था. मोदी दिलाएंगे जरूरी सम्मान

हिमानी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा नाथूराम गोडसे को निशाना बनाने को कोशिश की है क्योंकि वह ब्राह्मण थे. इसलिए उनकी छवि दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गोडसे को वह स्थान मिलेगा जिसे वह डिजर्व करते हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra