Patna: पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स काम्पलेक्स के इनडोर हॉल में संडे को नेशनल सब जूनियर बास्केट बॉल टूर्नामेंट का कलरफुल इनॉगरेशन हुआ. इसी के साथ 24 स्टेट्स की टीमों के बीच कप जीतने की जंग शुरू हो गई.


700 से अधिक प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे टूर्नामेंट का इनॉगरेशन ईस्ट सेंट्रल रेल, हाजीपुर के जीएम मधुरेश कुमार ने किया। टूर्नामेंट में टोटल 700 से अधिक प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। पाटलिपुत्रा के वुडेन कोर्ट के अलावा बीएमपी-5 के सिंथैटिक कोर्ट पर भी टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। सारे जहां से अच्छा की धुन पर हुआ मार्च पास्ट
पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स काम्पलेक्स में संडे की चहल-पहल कुछ अलग थी। सभी के चेहरे खिले थे। प्लेयर्स के साथ दर्शकों को भी इनडोर हॉल पहुंचने की जल्दी थी। तभी बीएमपी-5 की बैंड पार्टी सारे जहां से अच्छा गाने का धुन छेड़ती है। सबसे पहले रेड एंड व्हाइट ड्रेस में आंध्र प्रदेश की टीम हॉल में एंटर करती है। आंध्र प्रदेश के पीछे थी छत्तीसगढ़ की टीम। ब्लू और रेड कलर की ड्रेस उनपर खूब फब रही थी। सबसे लास्ट में बिहार की टीम एंटर करती है। उसके आते ही हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। ग्रीन ड्रेस में गल्र्स टीम को कैप्टन वंशिका लीड कर रही थी। वहीं ब्वॉयज टीम के लीडर थे राहुल कुमार। पहले ही मैच में हारी बिहारी गल्र्स


संडे को स्टेट के लिए टूर्नामेंट इनॉगरेशन के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं रहा। स्टेट की गल्र्स टीम पहले ही मैच में असम से बुरी तरह हार गई। असम ने बिहार को 27-2 से हराया। फस्र्ट ब्रेक के समय असम की टीम 9-2 से आगे थी। इसमें स्टेट की टीम अच्छा खेली। लेकिन सेकेंड ब्रेक में पूरी तरह से डिफेंसिव हो गई। इसका फायदा असम को मिला। असम ने सेकेंड ब्रेक में 4, थर्ड में 8 और फोर्थ ब्रेक में 4 प्वाइंट बनाए। स्टेट की टीम पर लोकल क्राउड के सपोर्ट का भी असर नहीं हुआ। वहीं आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड को 49-35 से हराया। आगे जीत हमारी होगीबिहार की गल्र्स टीम ने फस्र्ट मैच भले ही लूज कर दिया है, लेकिन हौसले पस्त नहीं हुए हैं। टीम की कैप्टन वंशिका दीप ने बताया कि उत्तराखंड की टीम ने हमारी स्ट्रैटजी को ध्वस्त कर दिया। अब हम आगे की ओर देख रहे हैं। हर हाल में नेक्स्ट मैच में जीत दर्ज करेंगे। हमारे पास एक्सपीरिएंस की कमी है। हमारे प्लेयर्स अच्छे हैं और उन्होंने अपनी ओर पूरी कोशिश की। बस किस्मत का साथ नहीं मिला। दुआ करती हूं कि अगले मैच से किस्मत हमारा साथ दे। आगे देखिए क्या होता है

टीम की इंपॉर्टेंट प्लेयर निशा कुमारी कहती हैं कि मैच में हमसे चूक हुई। उसी के कारण टीम हारी। नेक्स्ट मैच में इस गलती को नहीं दुहराएंगे। टीम एकजुट है बस आगे देखिए क्या होता है? तस्नीम कौशिक कहती है कि मैंने एक साल पहले ही बास्केट बॉल खेलना शुरू किया है। अपने खेल के दम पर ही स्टेट टीम में जगह पाई हूं। टीम की रेसिंग, ब्लॉकिंग, पासिंग ठीक है। बस हमें उसे बास्केट में बदलना है। नेक्स्ट मैच से हम यही करेंगे। वहीं अलीबा आलम बताती है कि हम पहली बार नेशनल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। थोड़ा दबाव तो हम पर है। हमें बेस्ट को बीट करना है उसके बाद जीत तो हमारे कदम में होगी। अब हमारे मन में सिर्फ जीतने की हलचल हो रही है।रिजल्ट ब्वॉयज कैटेगरी : आंध्र प्रदेश ने वेस्ट बंगाल को 79-48 से, मिजोरम ने असम को 65-27, उत्तराखंड ने कर्नाटक को 50-32, केरल ने दिल्ली को 73-30, उड़ीसा ने चंडीगढ़ को 27-18 से हराया।गल्र्स : आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड को 45-35 से, छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 104-12, असम ने बिहार को 27-2, वेस्ट बंगाल ने चंडीगढ़ को 38-18 से हराया।

Posted By: Inextlive