छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: नेशनल हाईवे (एनएच)-33 की मरम्मत अब जमशेदपुर से आगे भी होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसकी मरम्मत का काम डिमना चौक से आगे महुलिया तक करने का फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद मरम्मत का काम करने वाली कंपनी ने डिमना चौक के आगे एनएच 33 को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।

बाद में हुआ फैसला

पहले एनएच 33 की मरम्मत रांची से टाटा तक होनी थी। लेकिन, बाद में अब जमशेदपुर के आगे भी मरम्मत का काम करने का फैसला लिया गया है। जयमाता दी कंपनी ने डिमना चौक के आगे बालीगुमा स्थित पेट्रोल पंप के करीब तक एनएच-33 की मरम्मत कर दी है। इस इलाके में बालीगुमा तक सड़क बरसात में बह गई है। यहां सड़क को ठीक करने के लिए नई सड़क बनानी पड़ रही है। डिमना चौक से बालीगुमा वाले हिस्से में काम अधिक होने की वजह से कंपनी को रात के अलावा दिन में भी काम करना पड़ रहा है। एनएचएआइ के अधिकारियों का कहना है कि महीने भर में महुलिया तक सड़क ठीक कर दी जाएगी।

जल्द निकलेगा रड़गांव-चिलगू खंड का टेंडर

एनएच 33 पर रड़गांव-चिलगू खंड का टेंडर निकलने वाला है। एनएचएआइ के इंजीनियरों ने इस खंड की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है। जल्द ही इंजीनियर इस खंड का निरीक्षण करने वाले हैं। निरीक्षण के बाद डीपीआर पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद टेंडर निकलेगा।

Posted By: Inextlive