क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ :एक ओर छोटे-छोटे बच्चों के आकर्षक योगासन तो दूसरी ओर स्थानीय कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुती के साथ फेडरेशन योगा स्पो‌र्ट्स कप का बुधवार को शानदार आगाज हुआ. योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया व झारखंड योगा संघ की ओर से आयोजित कॉम्पटीशन का उद्घाटन खेलगांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में हुआ. मौके पर मुख्य रूप से एशियन योगा फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, साझा के अवर सचिव वेद रत्न मोहन, राज्य समन्वयक उमा जायसवाल, राज्य खेल सलाहकार देवेंद्र सिंह ने दीप जलाया. विपुल नायक, रजनी निर्मल ग्रुप व झारखंड योगा टीम के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी. इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी एशियन योगा प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. आगुंतको का स्वागत झारखंड योगा संघ के सलाहकार डॉ. महेंद्र कुमार राज व महासचिव संजय कुमार झा ने किया. मौके पर अशोक कुमार अग्रवाल एवं तकनीकी पदाधिकारी इंदु अग्रवाल को सम्मानित किया गया.

28 राज्यों के 347 प्रतिभागी

इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 347 प्रतिभागी एवं सौ से ऊपर फेडरेशन के तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में 27 स्वर्ण, 27 रजत व 27 कांस्य पदक के लिए प्रतिभागी गुरुवार से दम लगाएंगे. पश्चिम बंगाल से 40, हरियाणा से 30, महाराष्ट्र से 40, केरल से 22, आइपीएससीबी 13, आंध्रप्रदेश 12, बिहार 02, छत्तीसगढ़ 08, गोवा 06, इंडियन आर्मी 01, ओडि़शा 04, राजस्थान 08, तेलगांना 06, उत्तराखंड 10, अडमान एंड निकोबार 08, असम 21, चंडीगढ़ 13, दिल्ली 07, गुजरात 04, हिमाचल प्रदेश 06, जम्मू कश्मीर 01, कर्नाटक 21, मध्यप्रदेश 05, मणिपुर 05, पंजाब 12, तमिलनाडु 12, उत्तरप्रदेश 18 तथा मेजबान झारखंड के प्रतिभागी विभिन्न आयु वर्गो में भाग ले रहे हैं. मौके पर फेडरेशन के आयोजन सचिव रमण कुमार, झारखंड ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल, राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, वैशाली कर्मकार, अमरेंद्र कुमार विकल, पंकज प्रसाद, रजनी बक्शी, रीमा वर्मा, पूजा रानी, सुशीत बनर्जी, डॉ कृष्ण कुमार राय, गणेश भारती, प्रदीप मिर्धा, सीमा राय, सपन साव, प्रभु कुमार, यश कुमार उपस्थित थे.

Posted By: Prabhat Gopal Jha