- गुरुवार को माता की चौकी से होनी थी नौचंदी मेले की शुरुआत

- अब 15 अप्रैल को माता की चौकी के बाद शुरू होगा मेला

Meerut । मौसम खराब होने का बहाना बनाकर नगर निगम ने एक बार फिर नौचंदी मेले की डेट को तीन दिन आगे बढ़ा दिया है। पहले गुरुवार को इसकी शुरुआत होनी थी लेकिन अब नौचंदी मेले को 15 अप्रैल से माता की चौकी के बाद शुरू किया जाएगा।

चौथी बार बढ़ी डेट

नगर निगम ने चौथी बार मेला नौचंदी को शुरू करने की डेट बढ़ाई है। सबसे पहले नौचंदी मेला 1 अप्रैल को शुरू होना था लेकिन तैयारी पूरी न होने के कारण इसको बढ़ाकर 7 अप्रैल किया गया। तब भी तैयारी पूरी नहीं हुई तो डेट 12 अप्रैल कर दी गई। गुरुवार को भी मेला शुरू नहीं हुआ तो अब चौथी डेट बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई है। 15 अप्रैल को भी इसकी शुरुआत होगी या नहीं यह तो 15 अप्रैल को ही पता चलेगा।

----------

मौसम को देखते हुए मेला शुरू होने की तारीख को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। दूसरी ओर पुलिस फोर्स भी 14 अप्रैल तक व्यस्त है। बिना पुलिस फोर्स के इतना बड़े मेले की शुरुआत करना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है।

मनोज कुमार त्रिपाठी, नोडल अधिकारी, नौचंदी मेला

Posted By: Inextlive