- नैविगेंट टैक्नोलॉजीस कंपनी का है 500 स्टूडेंट्स की भर्ती का लक्ष्य

- 28-29 अप्रैल को कंपनी करेगी जीएलए मथुरा में भर्ती

AGRA। कारोबार बढ़ने के साथ नैविगेंट टेक्नोलॉजीस कंपनी कैंपस रिक्रूटमेंट पर अधिक ध्यान दे रही है। कंपनी मथुरा स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी में जाकर लगभग दो सौ स्टूडेंट्स को नौकरी देगी। जीएलए में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी कुरूक्षेत्र, पानीपत व हरियाणा में भर्ती प्रक्रिया करेगी।

स्टूडेंट्स को मिलना चाहिए मुकाम

नैविगेंट टेक्नोलॉजीस कंपनी के जीएम संजीव सूद ने कहा स्टूडेंट्स को उनकी योग्यता के अनुसार जॉब दिलाना ही कंपनी का मकसद है। कंपनी के मुनाफे में इस बार काफी लाभ हुआ है इसलिए कंपनी अपने कारोबार को और बढ़ाना चाहती है।

क्वालिटी होगी तो क्वाटिंटी बढ़ेगी

नैविगेंट कंपनी के जीएम ने कहा कि कंपनी इस बार लगभग भ्00 से भी अधिक स्टूडेंट्स को जॉब देगी, जिसके लिए स्टूडेंट्स में ही क्वालिटी होनी चाहिए क्वांटिटी तो अपने आप बढ़ जाएगी।

Posted By: Inextlive