पंजाब के अमृतसर में इन दिनों भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हुए हैं. यह पोस्टर किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस के एक पार्षद ने लगवाए हैं.


क्षेत्र की अवहेलना का आरोपउन्होंने सिद्धू पर अपने क्षेत्र की अवहेलना करने का आरोप लगाया है. पार्षद के मुताबिक लंबे समय से सिद्धू ने अमृतसर की कोई खैर-खबर नहीं ली है, न ही वह यहां पर आए हैं.तलाश करने वाले को दो लाख रुपये ईनामसिद्धू को लापता दिखाने वाले पोस्टरों में लिखा है कि उन्हें तलाश कर लाने वाले को दो लाख का ईनाम दिया जाएगा. पोस्टर में सिद्धू द्वारा किए गए कई वायदों को भी झूठा बताया गया है. इन पोस्टर पर लिखा है किखराब सड़कों को बेहतर बनाने का दावासिद्धू ने यहां की खराब सड़कों को बेहतर बनाने का वादा किया था. लेकिन इन्हें बनवाने की बजाए वह खुद ही लापता हो गए हैं. पूरे शहर में इस तरह के करीब दस हजार पोस्टर लगाए गए हैं. ईनाम देने के लिए दो लाख रुपये का ड्राफ्ट भी तैयार करवा लिया गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh