हरियाणा चुनाव में बीजेपी के प्रचार के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल को खरीखोटी सुनाकर बवाल मोल ले लिया. अकाली दल ने इससे नाराज होकर सिद्धू को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा छीन ली है.


मंहगा पड़ा अकाली पर हमलाबीजेपी के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू को हरियाणा चुनावों में बीजेपी प्रचार के दौरान अकाली दल को भला-बुरा कहना काफी महंगा पड़ा है. दरअसल अकाली दल एनडीए गठबंधन का हिस्सा है लेकिन हरियाणा में ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी को सपोर्ट कर रही है. इसके साथ ही सिद्धू अमृतसर से तीन बार सांसद रह चुके हैं. इसलिए उन्हें पंजाब सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन हाल ही में सिद्धू ने पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल पर हमला बोला है. सिद्धू ने कहा कि वह बादल से आमने-सामने की बहस करने को तैयार हैं.  सिद्धू ने कहा कि वह अकेले आएंगे और किसी से डरते नही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कठपुतलियों को जवाब नही देंगे और बात आमने सामने होनी चाहिए. पहले अकाली ने बोला था हमला


इसके पहले अकाली दल ने सिद्धू के ऊपर हमला बोला था कि वह अरुण जेटली के पक्ष में चुनाव प्रचार करने अमृतसर क्यों नही आए थे. इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि हमारे साथी पीठ में खंजर भौंकने का काम करते हैं. इन्हें खंजर भौंकने का मौका मिलना चाहिए. इस पूरे प्रकरण के बाद पंजाब सरकार ने सिद्धू को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा छीन ली है.

भगत सिंह याद आए सिद्धू कोअपनी चुनावी स्पीच में सिद्धू ने युवाओं से कहा कि भगत सिंह के रास्ते पर चलो और भ्रष्ट पार्टियों को उखाड़ फेंको. इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि वह जिसने राज्य में लूट की जमीन तैयार की है वह जेल में शपथ लेंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra